मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयदशमी पर बजरंग दल के शस्त्र पूजन में फायरिंग, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में विजयदशमी के मौके पर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष फायरिंग के बाद पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विजयदशमी पर हर्ष फायरिंग

By

Published : Oct 10, 2019, 6:54 PM IST

ग्वालियर। विजयदशमी के पर्व शस्त्र पूजन के वक्त विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हर्ष फायरिंग करने वाले 150 लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस ने शुरूआती जांच में हर्ष फायर की पुष्टि होने के बाद इंदरगंज थाने में पदस्थ आरक्षक राजकुमार राठौर ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने झांसी रोड थाने में यह मामला दर्ज किया है. हर्ष फायर किए जाने की वीडियो जिला प्रशासन तक पहुंचा है.

पुलिस ने वीडियो से हर्ष फायर करने वालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इससे पहले ही दशहरा पर हर्ष फायर होने पर हंगामा होता रहा है. आईजी राजा बाबू का कहना है कि, झांसी रोड थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद संबंधितों के शस्त्र लायसेंस निरस्त भी किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details