मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रताड़ना पर उतरी

By

Published : Jan 2, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 4:11 PM IST

लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करने पुलिस प्रताड़ना पर उतर आई है. कुछ मामलों में आरोपी बनाए गए लोग और उनके परिजन इसी की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस की शिकायत की.

Police harass theft accused for reveal theft
पुलिस प्रताड़ना पर उतरी

ग्वालियर।शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र के गुड़ा इलाके में पिछले महीने हुई सनसनीखेज लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करने पुलिस प्रताड़ना पर उतर आई है. कुछ मामलों में आरोपी बनाए गए लोग और उनके परिजन इसी की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस की शिकायत की.

पुलिस प्रताड़ना पर उतरी

एक फरियादी युवक संदीप चौरसिया का आरोप है कि माधव गंज थाने के आरक्षक जितेंद्र सिकरवार ने उसके साथ ही भरत और छोटे को भी जमकर पीटा है. उसके शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान है. उसके एक पैर में मायनर फ्रैक्चर भी हो गया है. माधवगंज थाने के टीआई सीएसपी से पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना की शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

चौरसिया समाज के अध्यक्ष अजय चौरसिया के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों आरोपी बनाया है

फरियादी संदीप का कहना है कि उनके परिवार की एक महिला को भी माधवगंज पुलिस ने प्रताड़ित किया है और थाने में बिठाया है. शनिवार को पीड़ित लोग पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मिले, जहां उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है और किसी भी निर्दोष को फंसाने नहीं देने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details