मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मृगनयनी एम्पोरियम सहित अन्य चोरियों का खुलासा, चोरी का सामन भी जब्त - मृगनयनी एम्पोरियम

ग्वालियर में मृगनयनी एम्पोरियम में हुई मुर्ति की चोरियों सहित एक अन्य चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ चोरी के सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.

Reveals of other thieves including Mrignayani Emporium
मृगनयनी एम्पोरियम सहित अन्य चोरियों का खुलासा

By

Published : Dec 31, 2020, 12:50 PM IST

ग्वालियर।शहर की सिरोल पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से करीब दो लाख का सामान भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

  • रिटायर आर्मी जवान के घर हुई चोरी का खुलासा

दरअसल सिरोल पुलिस को सूचना मिली थी कि 24 दिसंबर को सुरक्षा विहार कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़ने की घटना में शामिल बदमाश डीबी सिटी के पास देखा गया है. इस सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी की गई, लेकिन एक शातिर बदमाश ही पुलिस के हाथ लग सका,बाकी दो साथी वहां से भागने में कामयाब रहे. इन तीन बदमाशों ने सोने के झुमके, दो अंगूठी, चांदी की पायल और 12 बोर की बंदूक भी चोरी की थी, यह एक फौजी का मकान था.

  • मृगनयनी एम्पोरियम से चोरी हुई मुर्तियां जब्त

इन चोरियों में शामिल बदमाशों ने बीती रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास स्थित मृगनयनी एंपोरियम में भी कांच तोड़कर चोरी थी, जिसमें से 17 छोटी बड़ी पीतल की मूर्तियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित अन्य सामानों की चोरी की थी. बदमाशों से पूछताछ के बाद सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं, साथ ही 12 बोर की बंदूक भी जब्त कर ली गई है.

एसपी ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाले सिरोल के थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details