ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान फ्रंट वॉरियर के रूप में काम करने वाली पुलिस को अब वीकली ऑफ दिया जाएगा. ग्वालियर रेंज के आईजी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर से लेकर अनुविभागीय अधिकारी तक के अफसरों को यह सुविधा दी जाएगी, ताकि उनकी कार्य कुशलता में ताजगी बनी रहे. परिवार के साथ रहकर मानसिक रूप से स्वस्थ रहें.
अब पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा वीकली ऑफ, रोटेशन के हिसाब से लगेगी ड्यूटी - एडीजीपी राजा बाबू सिंह
कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिया जायेगा, ताकि वह अपने आप को तरोताजा कर सकें. वहीं रोटेशन के हिसाब से ड्यूटी लगाई जायेगी.
![अब पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा वीकली ऑफ, रोटेशन के हिसाब से लगेगी ड्यूटी police department staffs will get weekly off](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7000518-1081-7000518-1588233732062.jpg)
पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ
पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ
एडीजीपी राजा बाबू सिंह के मुताबिक एएसआई और कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, मास्क और सेनिटाइजर सहित गर्म पानी के लिए बोतल उपलब्ध कराई गई हैं. उनसे सिर्फ 8 घंटे की ड्यूटी करवाई जा रही है. इसके अलावा रोटेशन के हिसाब से ही सब इंस्पेक्टर से लेकर अनुविभागीय अधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारियों को वीकली ऑफ दिया जाएगा.