ग्वालियर। शहर के कंपू इलाके में एक नामी सट्टेबाज बदमाश के अड्डे पर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. इस सट्टेबाज का नाम समीर खान है और उसके अड्डे से पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ग्वालियर में पुलिस की सट्टेबाजों पर कार्रवाई, 17 लोग अरेस्ट - gwalior news corona today
एसपी हितिका वासल के मुताबिक, उन्हें लंबे समय से समीर के गैंग द्वारा सट्टे कारोबार किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद दल बल के साथ समीर के अड्डे पर छापा मारा गया.
Corona Update: 24 घंटे में 4,384 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 79 की मौत
- यह है पूरा मामला
गिरफ्तार हुए लोगों में 4 सट्टा खिलाने वाले लोग हैं. बाकी सट्टा खेलने वाले लोग हैं. पुलिस को मौके से 20 हजार नगदी और लाखों के लेन-देन की सट्टे संबंधित पर्चियां भी मिली हैं. एसपी हितिका वासल के मुताबिक, उन्हें लंबे समय से समीर के गैंग द्वारा सट्टे कारोबार किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद दल बल के साथ समीर के अड्डे पर छापा मारा गया. वहां से इन सभी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सरगना समीर मौका पाकर फरार हो गया है. उसकी तलाश लगातार की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि सटोरिया समीर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हुआ हो. 1 महीने पहले भी जब पुलिस ने छापा मारा था तो उस दौरान भी बदमाश समीर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.