ग्वालियर। मुरैना जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके अंतर्गत ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंजरों के डेरों पर दबिश दी. जहां जमीन के अंदर ड्रम से भरी अवैध कच्ची शराब बरामद की. जिसे जेसीबी मशीन की मदद से जमीन से बहार निकाला गया. वहीं लाहन और शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
कंजरों के डेरों में पुलिस ने दी दबिश, जब्त की 525 लीटर कच्ची शराब - Morena poisonous liquor
मुरैना में जहरीली शराब के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अलग-अलग जिलों में इसे खत्म करने के लिए मुहिम छिड़ गई है. इसी कड़ी में ग्वालियर जिले में पुलिस ने कंजरों के डेरों पर छापेमार कार्रवाई की.
525 लीटर शराब जब्त
दअरसल ग्वालियर में सहायक आयुक्त संदीप शर्मा को घाटीगांव में अवैध शराब का कारोबार करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने आबकारी विभाग की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आबकारी विभाग ने घाट का पुल के पास स्थित कंजरों के डेरेों पर कार्रवाई करी तो मौके से सभी लोग फरार हो गए, इस दौरान जमीन के अंदर अवैध शराब से भरे ड्रम मिले. जिसे जेसीबी की मदद से इन ड्रामों को बाहर निकाला गया. जहां से लगभग 2500 लीटर गुड़लहान का सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा बड़े सीमेंट के होदिया, ड्रम और पटरियों के पास 525 लीटर हाथ भट्टी शराब स्थल से जब्त की गई. जबकि जेसीबी से निकालते समय 150 लीटर शराब नष्ट हो गई. जिसकी कीमत 1 लाख 12 हजार 500 रुपए आंकी गई है. आबकारी विभाग ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.