ग्वालियर। शहर में कोरोना काल में विदेशी शराब की तस्करी कर रहे दो चचेरे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां दोनों भाई दो कार में शराब लेकर आए और कार में ही रखकर लोगों को बेच रहे थे. वहीं गिरफ्तार किए गए युवक लहार के रहने वाले है. दोनों की कार और शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
अवैध शराब बेच रहे दो चचेरे भाइयों को पकड़ा पुलिस ने पकड़ा - Smuggling of liquor in Gwalior
कोरोना काल में अवैध तरीके से शराब बेच रहे दो चचेरे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों भाई कार में से खुलेआम शराब बेच रहे थे.
होंडा सिटी कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त, भाग निकले आरोपी
- 6 पेटी विदेशी, दो पेटी बियर और एक पेटी देसी शराब जब्त
दरअसल माधौगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कमाठीपुरा में एक मल्टी की पार्किंग में दो कार खड़ी हुई है और दो युवक उसी कार में से शराब को बेच रहे हैं. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की एक टीम ने मल्टी की पार्किंग में छापा मारा. जहां दो युवक सुमित शिवहरे और विशाल शिवहरे नाम के चचेरे भाई पुलिस को शराब को बेचते हुए मिले. जब पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली, तो एक बड़ी खेप शराब की रखी हुई मिली. जिसमें 6 पेटी विदेशी शराब, दो पेटी बियर और एक पेटी देसी शराब की बरामद हुई. जिसे पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया है. वहीं पकड़े गए युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है, कि वहां इस शराब को कहां से लेकर आए थे. कोरोना काल में शहर और ग्रामीण क्षेत्र की सभी शराब की दुकानें बंद है. जिसके चलते अवैध शराब का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.