ग्वालियर।पिछले दिनोंशहर के प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट यानी पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित थावरानी को फोन पर 10 लाख रुपए का टेरर टैक्स देने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पिछले डेढ़ महीने से शहर के कंपू इलाके में निजी प्रैक्टिस करने वाले को डॉ. अमित थावरानी को अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप से मैसेज कर रहा था. वहीं उसने धमकाने के लिए टैक्स मी जैसे एक एप का इस्तेमाल किया था. ताकि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके.
मां के इलाज के लिए चाहिए थे पैसे
एसपी ने मामले को क्राइम ब्रांच के हैंड ओवर किया था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मशक्कत के बाद जीवाजी गंज में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि आरोपी की मां की हालत खराब थी. उसके इलाज में लाखों रुपए खर्च हो चुके थे. आरोपी घरों और संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने का काम करता है, पिछले दिनों उसने डॉ. थावरानी के यहां भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए थे. इस दौरान उसका लगातार थावरानी के यहां आना-जाना था. उसने घर की स्थिति के साथ ही उसकी नजदीक की रिश्तेदारी के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी.