मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां के इलाज में कम पड़ने लगे पैसे, तो 10 लाख रुपए का टेरर टैक्स देने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ग्वालियर में टेरर टैक्स के लिए डॉक्टर को धमकी

ग्वालियर में शहर के प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट यानी पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित थावरानी से टेरर टैक्स के रुप में 10 लाख रुपए मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि मां के इलाज में पैसे कम पड़ रहे थे. इसलिए धमकी देने का रास्ता अपनाया.

One arrested for demanding terror tax of 10 lakhs
10 लाख का टेरर टैक्स मांगने वाला गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 10:56 PM IST

ग्वालियर।पिछले दिनोंशहर के प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट यानी पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित थावरानी को फोन पर 10 लाख रुपए का टेरर टैक्स देने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पिछले डेढ़ महीने से शहर के कंपू इलाके में निजी प्रैक्टिस करने वाले को डॉ. अमित थावरानी को अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप से मैसेज कर रहा था. वहीं उसने धमकाने के लिए टैक्स मी जैसे एक एप का इस्तेमाल किया था. ताकि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके.

अमित सांघी, एसपी, ग्वालियर

मां के इलाज के लिए चाहिए थे पैसे

एसपी ने मामले को क्राइम ब्रांच के हैंड ओवर किया था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मशक्कत के बाद जीवाजी गंज में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि आरोपी की मां की हालत खराब थी. उसके इलाज में लाखों रुपए खर्च हो चुके थे. आरोपी घरों और संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने का काम करता है, पिछले दिनों उसने डॉ. थावरानी के यहां भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए थे. इस दौरान उसका लगातार थावरानी के यहां आना-जाना था. उसने घर की स्थिति के साथ ही उसकी नजदीक की रिश्तेदारी के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी.

भाजपा नेता की सलाह- सस्ता पेट्रोल चाहिए तो अफगानिस्तान जाओ, Video Viral

सायबर टीम और स्पेशल टीम ने आरोपी को पकड़ा

आरोपी ने धमकी दी थी कि यदि डॉक्टर ने कोई होशियारी की, तो उसका परिवार जयपुर कब आता जाता है, इसके बारे में भी उसे यानी आरोपी को जानकारी है. परिवार की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर थावरानी ने एसपी से मुलाकात की थी. साइबर टीम और स्पेशल टीम ने जीवाजी गंज में रहने वाले इस आरोपी को ढूंढ निकाला. उसने पूछताछ में बताया कि आर्थिक हालत खराब होने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Aug 19, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details