ग्वालियर। संभाग में नशे के बढ़ते दायरे ने शहर के युवाओं को नशे का आदी बना दिया है. जिसके चलते क्षेत्र में स्मैक के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन पुलिस ने इसे जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है. ग्वालियर जोन के आईजी राजा बाबू ने स्मैक तस्करों को पकड़ने के लिए दो ऑपरेशन चलाने की बात कही है.
नशे के खिलाफ ग्वालियर आईजी राजा बाबू का बड़ा बयान ग्वालियर जोन आईजी राजा बाबू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से नशे के मामलों में इजाफा हुआ है. आईजी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस पूरे प्रदेशभर में दो अभियान चलाएगी.
ग्वालियर जोन में इन दोनों ही ऑपरेशनों को प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा. पहला ऑपरेशन प्रहार चलाया जाएगा इस ऑपरेशन के तहत नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले और उससे जुड़े लोगों की पूरी चेन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरा ऑपरेशन और जो लोग इस नशे के आदि हो गए है इस दलदल में फंस गए है. जो युवा इस नशे के दल-दल में फंस गए है उन्हें कैसे डी-एडीक्ट किया जाए.
उन्होंने बताया कि नए लोगों में नशे की प्रवृत्ति ना पनपे इसके लिए पुलिस प्रतिकार नाम का अभियान चलाएंगी. आईजी राजाबाबू ने बताया कि ये दोनों ही अभियान ग्वालियर संभाग में चलाएं जाएंगे.