ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में काम करते हुए अब लोगों की मददगार भी साबित हो रही है. ग्वालियर एसपी अमित सांघी की पहल पर पुलिस ने शहर के औद्योगिक संस्थानों में लगे ऑक्सीजन सिलेंडरों को जब्त किया है और उन्हें पुलिस छोटे-बड़े अस्पतालों और निजी स्तर पर लोगों को मुहैया करा रही है.
- पुलिस बनी ऑक्सीजन प्रोवाइडर
इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा गया है. यह सिलेंडर औद्योगिक संस्थानों में इस्तेमाल हो रहे थे जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जब्त किया था. जिले में पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से शहर भर में हाहाकार मचा हुआ था, तब पुलिस ने इन सिलेंडरों को जब्त कर उन्हें जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाए हैं.