ग्वालियर। शहर में अपने ही रिश्तेदारों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो मोर्फिंग करने वाले वेव डिजाइनर को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के पास से लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
फेसबुक पर रिश्तेदारों के अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार - gwalior NEWS
ग्वालियर में पुलिस ने फेसबुक पर रिश्तेदारों के अश्लील फोटो अपलोड एवं भ्रामक जानकारी फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है, फिलहाल पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
ग्वालियर साइबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को फरियादी तेजेंद्र लोधी द्वारा फेसबुक पर रिश्तेदारों के अश्लील फोटो अपलोड एवं भ्रामक जानकारी फैलाने के बारे में शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि फेसबुक आईडी बनाने में अलग-अलग आईपी का इस्तेमाल किया गया है. जिसमे टेक्निकल रूप से साक्ष्य एकत्रित किये गये तो पाया गया कि आरोपी नानक चन्द्र लोधी नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया जो कि ग्वालियर का ही रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.