ग्वालियर। जिले में पुलिस को नए साल के पहले दिन बड़ी कामयाबी मिली. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो बदमाश करण उर्फ बिच्छू गुर्जर और हरेंद्र उर्फ छोटू गुर्जर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. खबर मिलते ही पुलिस ने सिद्ध खो के जंगल में मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. ऐसा करता देखकर मौके पर मौजूद तीन बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने करण और हरेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.
50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
![50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी Police arrested two prize money miscreants of 50 thousand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5565986-thumbnail-3x2-img.jpg)
आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो बंदूक, 12 जिंदा राउंड कारतूस और एक कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक करण उर्फ बिच्छू गुर्जर पर ग्वालियर और मुरैना पुलिस ने 35 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है और करण पर मुरैना में पुलिस पार्टी पर हमला करने के साथ ही जानवरों की लूट की बड़ी वारदातें अंजाम देने का आरोप भी है. वहीं दूसरे आरोपी हरेंद्र गुर्जर पर मुरैना और ग्वालियर में 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है और साथ ही हरेंद्र पर भी कई संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.