मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे, मामला दर्ज

ग्वालियर शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को 8 मोबाइल और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Police arrested two mobile robbers
मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 4:11 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर चोर बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस अब पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, जहां दो शातिर लुटेरों को 8 मोबाइल और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई अन्य थानों में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं.

मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

दरअसल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, माधव गंज थाना क्षेत्र इलाके में 3 अक्टूबर 2020 को लक्कड़ खाना पुल के पास युवती से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें दो लुटेरों को हरिजन बस्ती गोल पहाड़िया पर देखा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर मौका स्थान पर घेराबंदी कर लूटेरों को पकड़ा गया.

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपना नाम विवेक बाल्मिक और कपिल जाटव बताया. वहीं लक्कड़ खाना में युवती के साथ लूट करना भी कबूला. फिलहाल इन दोनों लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details