मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के पैसों की झूठी लूट की साजिश रचने वालों का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

ग्वालियर में एक फाइनेंस कंपनी के दो लोगों ने कंपनी के खिलाफ ही लूट की झूटी साजिश रची. दोनों पैसों के लूट की झूटी योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 12:54 PM IST

ग्वालियर। फर्जी लूट की साजिश रचने वाले फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर और उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

देहात बिजौली थाना क्षेत्र के मित्रा फाइनेंस कंपनी ने पुलिस में लूट का एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार किया. जो कंपनी के रकम की लूट की साजिश में शामिल था. ऑफिसर का नाम सोनवीर सिंह जाट है जो आगरा का रहने वाला है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पकड़े गए फील्ड ऑफिसर से पूछताछ पर उसने बताया कि झूठी शिकायत कर अपने साथी अनिल जाट निवासी उत्तर प्रदेश की मदद से योजनाबद्ध तरीके से कंपनी की वसूली की गई रकम को हड़प करने की योजना बनाई थी. वहीं आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी अनिल जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 92,470 हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपी सोंधी ने बताया कि उसने दिनांक 18 अगस्त 2020 को मित्रा फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया था. इसके पहले वह बंधन बैंक शाखा खैरागढ़ में काम करता था. वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड टीवी जानकारी दी जा रही है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उनके द्वारा पूर्व में भी कहीं इस तरह की घटनाओं को अंजाम तक नहीं दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details