ग्वालियर। पुलिस ने पिछले दिनों राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की महिला साइंटिस्ट को धमकाने वाले दो युवकों को मुरैना के पोरसा से गिरफ्तार किया है. पुलिस धमकी देने की वजह का पता लगा रही है.
महिला साइंटिस्ट को धमकाने वाले दो युवक गिरफ्तार, अगवा करने की दी थी धमकी - gwalior news
15 दिसंबर को कृषि विश्वविद्यालय की महिला साइंटिस्ट को धमकाने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. वहीं धमकी देने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस को ये मामला एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ही परिसर से जुड़ा लग रहा है.
पुलिस ने इस सिलसिले में पोरसा थाना क्षेत्र के धनेटा रोड पर रहने वाले गोलू तोमर और अंकुश तोमर को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की साइंटिस्ट डॉक्टर शोभना गुप्ता को फोन पर अगवा करने की धमकी दी थी साथ ही उनके पति को भी अगवा करने की धमकी दी थी. दंपति ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.