मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - बिजौली थाना पुलिस

शहर की देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

देहात थाना पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार के साथ आरोपी
देहात थाना पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार के साथ आरोपी

By

Published : Oct 3, 2020, 9:02 PM IST

ग्वालियर। शहर की देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा राउंड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को ग्राम सुपावली के पास देखा गया है. तत्काल थाना प्रभारी ने एक टीम गठित करके मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी कर ग्राम सुपावली के पास आरोपियों को पकड़ा.

पकड़े गए आरोपी केदार सिंह के कब्जे से 12 बोर की बंदूक, एक 315 बोर का कट्टा व दो 12 बोर के और दो 315 बोर के जिंदा राउंड बरामद किए गए, जबकि दूसरे आरोपी वीरू उर्फ वीर सिंह जाटव के पास से एक 315 बोर की लोडेड अधिया और एक 315 बोर का लोडेट कट्टा, 315 बोर के दो जिन्दा राउंड, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details