ग्वालियर। शहर की देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा राउंड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को ग्राम सुपावली के पास देखा गया है. तत्काल थाना प्रभारी ने एक टीम गठित करके मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी कर ग्राम सुपावली के पास आरोपियों को पकड़ा.