ग्वालियर। कंपू थाना अंतर्गत पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध बंदूकें बरामद की हैं. बदमाशों के पास जो हथियार बरमाद किए गए हैं, उनमें वो भी शामिल हैं, जो पुलिस को के लिए ही अलॉट किए जाते हैं.
सलमान खान के पास से रायफल समेत कई हथियार बरामद, एक और आरोपी भी गिरफ्तार - ग्वालियर
कंपू थाना अंतर्गत पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध बंदूकें बरामद की हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत कंपू पुलिस ने बीती रात दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं. साबिर हुसैन और सलमान खान नाम के बदमाश सिगोरा गांव थाना पुरानी छावनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों के नाम पर पहले से क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज हैं.
303 बोर की राइफल, एक 12 बोर बंदूक आरोपियों के पास से बरामद की गई है. आरोपियों के पास से कुछ और भी हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हथियारों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.