ग्वालियर। जिले में ATM तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले दो चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ATM तोड़कर चोरी की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - ATM तोड़कर चोरी का प्रयास
ग्वालियर में ATM तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि जिले के महाराजपुर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि हैदराबाद से ATM तोड़ने का अलर्ट आया है, जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई और महाराजपुर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर डीडी नगर स्थित सेंट्रल बैंक के ATM को तोड़ने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को धर दबोचा.
वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी महाराजपुर इलाके के ही रहने वाले हैं, जिसमें से एक का नाम विपुल गुर्जर और दूसरे का विक्सार जाटव है. वहीं हाल ही में पड़ाव इलाके में ATM से कैश चोरी की वारदात को इन आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया,कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.