मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाने के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - native Katta police recovered

अवैध शराब कारोबारियों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई, जिसके विरोध में थाने के बाहर कुछ बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है.

arrested two accused
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 12:18 PM IST

ग्वालियर।जिले के हजीरा थाने में फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. बता दें कि इन बदमाशों ने दो शराब माफियाओं को पकड़ने का विरोध किया था और पुलिस थाने के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद से आरोपी फरार थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

दो आरोपी गिरफ्तार

सोमवार की रात हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका स्थित चार नंबर लाइन की पुलिस को सूचना मिली थी कि आशीष शर्मा और मनीष राजपूत नाम के दो युवक शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को दस पेटी अवैध शराब के साथ दबोच लिया. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शैलेंद्र परमार और उसके भाई रविंद्र ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया था, लेकिन पुलिस दोनों युवकों को शराब के साथ थाने ले गई.

इस मामले में कुछ देर बाद शैलेंद्र परमार अपने साथी के साथ कार से थाने के सामने पहुंच गया, इसपर आरक्षक करण और श्रीकृष्ण उससे पूछताछ करने के लिए पहुंच गए, तभी शैलेंद्र और उनके साथी बंदूक से फायरिंग करने लगे.

फायरिंग होता देख दोनों आरक्षक थाने के अंदर भागे, जहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को थाने के बाहर फायरिंग होने की सूचना दी. जब तक पुलिस बदमाशों को पकड़ती, उससे पहले ही वे फरार हो गए थे. जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़े-शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बाद थाने के बाहर फायरिंग, आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीमें

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की कि शनिचरा रोड पर दोनों बदमाश देखे गए हैं, जहां पुलिस ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर शैलेंद्र और रविंद्र दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

जिनकी तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. इसी दौरान उनका एक साथी वसीम खान फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनके एक साथी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details