ग्वालियर।जिले के हजीरा थाने में फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. बता दें कि इन बदमाशों ने दो शराब माफियाओं को पकड़ने का विरोध किया था और पुलिस थाने के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद से आरोपी फरार थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
सोमवार की रात हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका स्थित चार नंबर लाइन की पुलिस को सूचना मिली थी कि आशीष शर्मा और मनीष राजपूत नाम के दो युवक शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को दस पेटी अवैध शराब के साथ दबोच लिया. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शैलेंद्र परमार और उसके भाई रविंद्र ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया था, लेकिन पुलिस दोनों युवकों को शराब के साथ थाने ले गई.
इस मामले में कुछ देर बाद शैलेंद्र परमार अपने साथी के साथ कार से थाने के सामने पहुंच गया, इसपर आरक्षक करण और श्रीकृष्ण उससे पूछताछ करने के लिए पहुंच गए, तभी शैलेंद्र और उनके साथी बंदूक से फायरिंग करने लगे.