मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - stealing mobile phones

ग्वालियर पुलिस ने एक मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है. जिनके पास से 40 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन मोबाइल की कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.

stealing mobile phones
मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2020, 8:55 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है. पकड़े गए तीनों चोरों के पास से महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं. चोरों ने ट्रेवल एजेंसी से मोबाइल से भरा एक कार्टून चुराया था जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है.

माधौगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नवदीप ट्रेवल से चोरी हुए मोबाइलों को एक संदिग्ध व्यक्ति बेचने की फिराक में रॉक्सी पुल के पास खड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सतीश कुशवाह को थैले के साथ धर दबोच लिया. चोर के पास से 10 मोबाइल बरामद किए गए. जब चोरी के मोबाइलों के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने साथी नीरज कुशवाह के साथ मिल कर 18 दिसंबर 2019 को नवदीप ट्रैवल्स के ऑफिस से मोबाइल से भरे एक कार्टून को चुराया था. जिसमें उनको 58 महंगे मोबाइल मिले जो दोनों चोरों ने आपस में बांट लिए.

मोबाइल चोर गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि लवेश यादव नाम के युवक को 17 मोबाइल बेच दिए थे. बाकी मोबाइल इंदौर में बेचे थे. जब पुलिस ने नीरज और लवेश को पकड़ा तो दोनों के पास से 30 मोबाइल बरामद हुए है. पकड़े गए तीनों चोरों से अब तक 40 मोबाइल बरामद हो चुके हैं. जिनकी जिनकी कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details