मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेठ और जेठानी ने की देवरानी की हत्या, पड़ोसी युवक के घर में आने जाने को लेकर चल रहा था विवाद - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में आपसी विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी है. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:45 PM IST

ग्वालियर। घर में पड़ोसी युवक के आने जाने को लेकर शुरू हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी है. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदीपार टाल की कटयानी गली का है. जहां पति के मौत के बाद महिला अपनी 13 साल की बेटी के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि कुछ समय से मृतका का अपने जेठ और जेठानी से विवाद चल रहा था. आरोपियों का कहना है कि घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक का मृतका के घर में आना-जाना बना रहता था, जिसकी वजह से परिवार में विवाद बना रहता था. शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि जेठ और जेठानी और उसके बेटे ने मिलकर लोहे की रॉड मारकर महिला की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मृतका की बेटी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बताया की तीनों आरोपियों को उनके परिजन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड और खून से सने आरोपियों के कपड़े जब्त कर लिया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details