ग्वालियर। पैसों की लेनेदेन के विवाद में दिनदहाड़े हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली. इस हत्याकांड के आरोपी पिता- पुत्र पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने पूर्व में ही मुख्य आरोपी एक पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, पुलिस पूछताछ में जुट गई है.
पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के आरोपी, दिनदहाड़े दिया था वारदात को अंजाम - ballast supplier Ram Naresh Gurjar
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पिता और पुत्र ने मिलकर एक बजरी गिट्टी सप्लायर राम नरेश गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
![पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के आरोपी, दिनदहाड़े दिया था वारदात को अंजाम Police arrested those accused of murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5571630-thumbnail-3x2-i.jpg)
ये मामला ग्वालियर शहर के खजांची बाबा दरगाह के पास स्थित राजीव नगर का है. जहां गवर्नमेंट कांट्रेक्टर मुन्ना खान और बेटे अकरम उर्फ सोनू खान ने बजरी गिट्टी सप्लायर राम नरेश गुर्जर पर फायरिंग कर दी. जिससे गोली गलने से गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई.
राम नरेश की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. सूचना मिलने पर पहुंची कंपू थाना पुलिस ने मृतक रामनरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के मुख्य आरोपी अकरम उर्फ सोनू खान को हथियार के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की थी. वहीं अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.