मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थप्पड़ के बदले murder: विवाद में मारा थप्पड़, तो सीने में उतार दी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार - ग्वालियर में तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में बीते दिनों युवक की दिनदहाड़े हत्या कर भागे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़ाए गए तीनों आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई है.

police arrested the three accused who shot a man in gwalior
हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्ता

By

Published : May 31, 2021, 6:45 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 11:08 PM IST

ग्वालियर।शहर में बीते दिनों युवक की दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए 3 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने मृत युवक द्वारा थप्पड़ मारने पर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस ने बदमाशो से घटना में उपयोग की गई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक उत्तर प्रदेश में छुपे हुई थे.

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में 25 मई को वरुण सिकरवार और राहुल शर्मा नाम के दो युवकों में विवाद हुआ था. इस दौरान वरुण ने राहुल को थप्पड़ मार दिया था. जिसका बदला लेने के लिए राहुल शर्मा ने अपने दो साथी प्रशांत शर्मा और कपिल भदौरिया के साथ साजिश रची. और 26 मई की सुबह दिनदहाड़े लाइसेंसी बंदूक से वरुण सिकरवार को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश भाग निकले थे. इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.

हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्ता

अज्ञात आरोपी ने ईंट भट्टे पर सो रहे बुजुर्ग की गला काटकर की हत्या

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या का मुख्य आरोपी राहुल शर्मा और कपिल भदौरिया उत्तर प्रदेश में छुपे हुए हैं. और वह चोरी छुपे किसी काम से ग्वालियर के डीडी नगर आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी के बारे में भी बता दिया. जिसके बाद तीसरे आरोपी को पुलिस ने भिंड से गिरफ्तार किया. वहीं हत्या में उपयोग की गई राहुल शर्मा की 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details