मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सलाखों के पीछे नकली 'डॉन', एक दिन में दो हत्या करने के बाद पुलिस को दिया था चैलेंज - ग्वालियर में दो हत्या

एक दिन में हत्या की दो वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश ने हत्या के बाद पुलिस को चैलेंज भी किया था.

police arrested the accused who committed two murders in a day in gwalior
सलाखों के पीछे नकली 'डॉन'

By

Published : Jun 3, 2021, 5:00 PM IST

ग्वालियर।कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक दिन में दो लोगों की हत्या करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. राकेश बाल्मीकि नाम के इस बदमाश पर 10 हजार का इनाम था. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, चोरी के 25 से अधिक मामले भी दर्ज हैं. वहीं बदमाश ने कोरोना कर्फ्यू में दो लोगों की हत्या करने के बाद पुलिस को चैलेंज किया था. और कहा था कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया.

बदमाश ने एक दिन में की थी दो हत्या

पुलिस के मुताबिक, शातिर बदमाश राकेश वाल्मीकि ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान गोपाल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी. इस हत्या के बाद उसने दिव्यांग विनोद कुशवाह को गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले यह बदमाश साथियों से पैसे और सामान लूटने का प्रयास कर रहा था. विरोध करने पर इसने गोली मारकर इन दोनों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस बदमाश पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को काफी समय से आरोपी की तलाश भी थी.

एक दिन में दो हत्या करने के बाद पुलिस को दिया था चैलेंज

घरों में पुताई का काम करने वाले व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्या के बाद पुलिस को चैलेंज

शातिर बदमाश राकेश वाल्मीकि ने हत्या करने के बाद पुलिस को चैलेंज भी दिया था. दरअसल वह अपने आप को किसी डॉन से कम नहीं समझता था. पुलिस द्वारा बताया गया कि वह फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था. लेकिन मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. बदमाश के पास से एक कट्टा, दो कारतूस भी मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके साथियों के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details