ग्वालियर।कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक दिन में दो लोगों की हत्या करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. राकेश बाल्मीकि नाम के इस बदमाश पर 10 हजार का इनाम था. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, चोरी के 25 से अधिक मामले भी दर्ज हैं. वहीं बदमाश ने कोरोना कर्फ्यू में दो लोगों की हत्या करने के बाद पुलिस को चैलेंज किया था. और कहा था कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया.
बदमाश ने एक दिन में की थी दो हत्या
पुलिस के मुताबिक, शातिर बदमाश राकेश वाल्मीकि ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान गोपाल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी. इस हत्या के बाद उसने दिव्यांग विनोद कुशवाह को गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले यह बदमाश साथियों से पैसे और सामान लूटने का प्रयास कर रहा था. विरोध करने पर इसने गोली मारकर इन दोनों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस बदमाश पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को काफी समय से आरोपी की तलाश भी थी.