ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने टाइटन की नकली घड़ियों को खपाने वाले 6 संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंपनी के प्रतिनिधि ने नकली माल महाराजबाड़ा क्षेत्र में खपाए जाने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर से एक घड़ी खरीदवाई और मामले की पुष्टि होने के बाद छह दुकानों पर कार्रवाई की.
ब्रांडेड के नाम पर नकली घड़ियां बेचने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv bharat news
ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टाइटन की नकली घड़ी बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम ब्रांच पुलिस को टाइटन कंपनी के मैनेजर ने लिखित शिकायत की थी कि, ग्वालियर की कुछ मार्केट के दुकान और शोरूम पर टाइटन कंपनी के नाम से नकली घड़ियां बेची जा रही हैं. क्राइम ब्रांच की टीम मार्केट पहुंची, जहां पर चिन्हित दुकानदारों से घड़ियां खरीदी. जिसे कंपनी के मैनेजर ने जांच के बाद नकली बताया.
पुलिस ने शहर के आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को इस मामले में गिरफ्तार किया है और हजारों की संख्या में नकली घड़िया भी बरामद की है. पुलिस दुकानदार और शोरूम संचालकों से इन नकली घड़ियों के बारे में बारीकी से पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान शहर के कुछ रसूखदार व्यापारी मामला सेटल करने के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस के दफ्तर में देर रात तक चक्कर लगाते रहे, लेकिन क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के आगे व्यापारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा.