मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, दो लाख की स्मैक बरामद - ग्वालियर स्मैक बरामद

ग्वालियर में पुलिस ने एंटी माफिया अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Smack smuggler arrested
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2021, 10:23 AM IST

ग्वालियर। एंटी माफिया अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए तस्करों की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार


दरअसल, ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति सफेद कलर की स्कूटी के साथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक की डिलेवरी करने के उद्देश्य खड़े हुए हैं. वही तत्काल थाना प्रभारी बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर दो बदमाशों को धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र उर्फ जैकी कोरी और संतोष उस बांटा उर्फ लम्बे गोसपुरा में रहने वाले बताया.

वहीं पुलिस ने तस्करों की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक और स्कूटी, एक बाइक 2 मोबाइल व कुछ रुपए नगद बरामद किए हैं. वहीं बरामद की गई स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है. वहीं पकड़े गए तस्करों में से एक आरोपी 8 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है. इन दोनों तस्करों पर शहर के कई थानों में 25 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही दोनों ने पुलिस को बताया है कि वह महीने में करीब ढाई किलो स्मैक आप आते थे. इसमें डेढ़ से 2 लाख रुपये का मुनाफा होता था और यह स्मैक यूपी से लाकर शहर में खापाते थे. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details