मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की प्लानिंग कर रहे 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार जब्त - डकैती की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर शहर में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Police arrested six miscreants planning robbery
डकैती की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 4:38 PM IST

ग्वालियर। देहात थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 हथियार बंद बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए सभी बदमाशों से पुलिस ने हथियार के साथ-साथ माल भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को सूचना मिली थी कि हथियार बंद बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिशा-निर्देश दिए गए थे. सूचना के आधार पर बताए गए स्थान से तीन थानों की पुलिस टीम ने मिलकर चार किलोमीटर दूर निजी स्कूल के पास घेराबंदी कर हथियार बंद बदमाशों को धर दबोचा था.

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने पर आरोपी हेमंत जाटव से एक 315 बोर का कट्टा और जिंदा राउंड, पंजाब जाटव से एक 315 बोर का कट्टा, जिंदा राउंड और एक मास्टर चाबी, दीपक जाटव से एक 315 बोर का कट्टा, जिंदा राउंड और लाल मिर्च पाउडर, केशव जाटव से एक लोहे की रॉड और पेचकस, मोनू जाटव से एक बका और रिंकू जाटव से एक बका और लाल मिर्च पाउडर जब्त किया गया है.

पुलिस ने बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें अब तक 12 से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है. इनमें सिरोल थाटीपुर थाना क्षेत्र से करीब सात वारदातें, उटीला थाना क्षेत्र से एक वारदात, देहात थाना क्षेत्र के डबरा शहर से कुल पांच वारदातों को अंजाम दिया गया.

इन सभी बदमाशों से दो पहिया वाहन, एलईडी टीवी, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, चूल्हा, नगदी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया है, जिससे उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details