ग्वालियर। डबरा की सिटी थाना पुलिस ने सात महीने पहले सिमिरिया टेकरी पर एक कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी जीरा सिंह उर्फ जोरावर सिंह व गौरीशंकर जाटब को बिजौली थाना क्षेत्र के दिनावरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही आरोपियों के पास से 4500 रुपये नगदी भी बरामद की गई है.
कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - डबरा
ग्वालियर के डबरा में सात महीने पहले सिमिरिया टेकरी पर एक कलेक्शन एजेंट से 1 लाख 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कलेक्शन एजेंट से 7 माह पहले लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस किया गिरफ्तार
बता दें की पकड़े गए दोनों आरोपियों ने सात माह पहले फाइनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट साबिर मंसूरी को अपना निशाना बनाकर 1 लाख 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद लगातार पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को दिनावरपुरा गांव ने उन्हें गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया है.
Last Updated : Mar 3, 2020, 4:24 PM IST