ग्वालियर। माधवगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. बुजुर्ग महिला घर के आंगन में बैठी थी. इसी दौरान बदमाश अंदर घुसा और पर्स लेकर भागने लगा. महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने बदमाश को दबोच लिया.
महिला का पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश को भीड़ ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. जिसपर पहले से ही कई मामले दर्ज है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम महेंद्र उर्फ मनोज रजक बताया है. जो मुरैना जिले का निवासी है. पुलिस की जांच में सामने आया कि महेंद्र पुराना अपराधी है. शहर के कई थानों में उस पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
Last Updated : Dec 26, 2019, 2:11 AM IST