ग्वालियर। शहर में मामूली विवाद के बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद युवक के शव को आरोपियों ने सिंध नदी में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
एसपी अमित सांघी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनकगंज थाना क्षेत्र के माधव नगर में रहने वाला राजू राठौर नशे का आदी था. गुरुवार के दिन राजू राठौर का पास में रहने वाले जीतू भट्ट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान जीतू ने अपने दो दोस्त करण और सूरज को बुला लिया. इस मामले में आरोपी की पत्नी बबली शर्मा और बहन भावना शर्मा भी मारपीट में शामिल हो गईं.