मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइबर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विदेशी बैंक के ग्राहकों का डाटा हैक कर करता था खरीददारी - महाराजपुरा थाना

जिले में पुलिस ने एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस नाबालिग आरोपी ने ऑनलाइन डाटा को खरीदा था. ऑनलाइन कीमती सामान खरीदकर व्हाट्सएप के जरिए सस्ते दामों पर बेचा करता था. आरोपी ने सात विदेशी बैंक के ग्राहकों का डाटा भी खरीदा था, जिससे वह सामान खरीदकर पेमेंट करता था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Cyber thief arrested
साइबर चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 8:54 PM IST

ग्वालियर। जिले में एक नाबालिग साइबर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यह चोर बीए का छात्र है और इसने सात विदेशी बैंकों के ग्राहकों का डाटा हैक कर उनके खातों से रुपए निकालकर खरीददारी की थी. पुलिस ने साइबर चोर से करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम का खुलासा हुआ है. यह चोर ऑनलाइन सामान खरीदकर सस्ते दामों पर बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के घर से खरीदा गया काफी सारा सामान बरामद किया है. दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के वायु नगर में रहने वाले टीचर का नाबालिग बेटा बीए सेकंड ईयर का छात्र है.

साइबर चोर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीए का छात्र लाखों रुपए के सामान की खरीद फरोख्त करता है. इसके अलावा हर दिन महंगे सामान को खरीदने वालों की भीड़ भी लगी रहती है. जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उस छात्र को पुलिस ने उसके घर से धरदबोचा, साथ ही घर के अंदर रखे कीमती सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर रखा था. आरोपी ने चौकाने वाले कई खुलासे किए जिसमें चोरी के तरीकों को समझने में पुलिस को भी पसीना आ गया.

ऑनलाइन खरीदा था डाटा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने डार्क वेब से 7 विदेशी बैंक और उसके ग्राहकों का डाटा खरीदा था. इससे लोगों के क्रेडिट कार्ड का पूरा ब्यौरा उसे मिल जाता था. फिर इस आधार पर ऑनलाइन कीमती सामानों की खरीददारी करता था. उनका पेमेंट विदेशियों के क्रेडिट कार्ड के जरिए कर देता था. बैंक खातों में सेंधमारी सरहद पार के लोगों के साथ करता था, जिससे पकड़े जाने का भी डर नहीं था. आरोपी को पता था कि विदेशी इसका पता नहीं लगा पाएंगे और ना ही कोई शिकायत कर पाएगा, जिसके चलते वह बेफिक्र था. वहीं साइबर क्राइम के जरिए चोरी का यह तरीका आरोपी ने यूट्यूब और दूसरी साइटों से सीखा है.

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चोरी के सामान की बिक्री

आरोपी ने चोरी के पैसों से खरीदे गए सामान को बेचने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसके जरिए वह सस्ते दामों पर सामान बेच देता था. आरोपी डेढ़ साल से ठगी का यह धंधा कर रहा है, जिसमें करीब उसने 2 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन उसके खातों से मिला है. इसके अलावा परिवार के खातों में भी लाखों रुपए का लेनदेन सामने आया है, जिसकी वजह से परिवार की भी भूमिका संदेह में है. वहीं पुलिस का मानना है कि ऐसा अपराध देश में पहली बार देखने को मिला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details