ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज में पुलिस अधीक्षक ने एक मकान में जुआ और सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर दबिश दी तो मौके पर 25 आरोपी अवैध गतिविधियों में शामिल मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से जुआ-सट्टा में इस्तेमाल किये जाने वाला सामान व नकदी बरामद किया है.
पुलिस टीम के पहुंचते ही भागा मकान मालिक, जुआ खेलते 25 गिरफ्तार - Police arrested bookies
ग्वालियर में सट्टा खेलते हुए 25 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नकदी, ताश की गड्डी और सट्टे के पर्चियां बरामद की है.
सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर जनकगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से दबिश दी तो 25 आरोपियों को धर दबोचा. मकान संदीप शिवहरे का है. जो दबिश की भनक लगते ही मौके से भाग निकला. दबिश दल ने मौके से नकदी, ताश की गड्डी और सट्टे की पर्चियां बरामद की है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Nov 3, 2019, 2:02 PM IST