मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, 14 दिनों में पकड़ी ढ़ेड करोड़ की स्मैक - पुलिस

मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भिंड के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तकरीबन 20 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है.

पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2019, 11:43 PM IST

ग्वालियर। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भिंड के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तकरीबन 20 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है.

पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार


गुरुवार को जो युवक गिरफ्तार हुआ है वह पाम रेजिडेंसी के पास किसी को स्मैक की खेप सप्लाई करने पहुंचा था लेकिन उससे पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. शिवम मिश्रा नामक इस युवक के कब्जे से दो सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है. इसलिए ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा पड़ोसी राज्यों में फैले इस नेटवर्क को खत्म किया जाना बेहद जरूरी हैं.
एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस के इस अभियान हमने एक स्पेशल टीम बनाई है. जिसके तहत हमने महज 14 दिनों में ढ़ेड करोड़ रुपए की स्मैक बरामद कर ली है. हम अपने नेटवर्क को और भी मजबूत कर रहे है, मुखबिर को सक्रिय कर रहे है जिसकी वजह से ये कार्रवाईयां पूरी हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details