ग्वालियर। शहर में 2 दिन पहले अवैध हथियार से फायरिंग करने के बाद फरार होने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास के हथियार भी बरामद किया है. हालांकि, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश करने के बाद रिमांड पर छोड़ दिया है.
अवैध हथियार से फायरिंग कर फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा - Gwalior accident
पुलिस लगातार जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. जिससे अब आरोपियों में प्रशासन का खौफ देखने को मिल रहा है. वहीं, जिले के साथ ही प्रदेश में भी इस वक्त अपराध मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.
यह था मामला
दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 अप्रैल को घोसीपुरा रेलवे स्टेशन पर कट्टे से फायरिंग कर फरार होने वाले युवक को घोसीपुरा स्टेशन के आसपास देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ा. युवक के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा एक खोका भी बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक प्रदीप कुशवाह पुत्र प्रेम सिंह कुशवाहा निवासी गांव सिरसौदा थाना हस्तिनापुर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है.