मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, कार से करता था तस्करी - शराब का परिवहन

लॉकडाउन का फायदा उठाकर अवैध शराब कारोबारियों ने शराब की तस्करी तेज कर दी है. इसी के चलते ग्वालियर में आज पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

Police arrested accused with 12 cases of illegal liquor
पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:07 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते पूरे शहर में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में लंबे अरसे से शराब की दुकानें भी बंद हैं. इस मौके का फायदा उठाकर अवैध शराब कारोबारियों ने तस्करी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर दबिश दी, जहां से 12 पेटी देसी शराब बरामद की गई है और एक आरोपी को भी पकड़ा गया है.

हजीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेंद्र किरार अपने साथी नरेंद्र तोमर के साथ मिलकर लंबे अरसे से शराब की तस्करी कर रहा है. उसके घर पर अवैध शराब का जखीरा आता है, जिसे वो अपनी कार से अवैध शराब के कारोबारियों तक पहुंचाता है. इस सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और 12 पेटी देसी शराब बरामद की.

दबिश के दौरान नरेंद्र तोमर को पुलिस नहीं पकड़ सकी, लेकिन नरेंद्र किरार पकड़ा गया है. उसके खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसकी सेंट्रो कार को भी बरामद किया है. जिसमें वो शराब का परिवहन करता था. पकड़ी गई शराब की कीमत हजारों में बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details