ग्वालियर।जिले के देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट और डकैती के मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा.
ग्वालियर: पुलिस के शिकंजे में लूट और डकैती के आरोपी, पूछताछ जारी - लूट और डकैती
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट और डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
लूट और डकैती के आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो सोने की बाली, एक सोने का मंगलसूत्र, एक हजार रुपए नगद सहित 8 बकरी और दो बकरे बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रहीं है. साथ ही चोरों के पास से 3 भैंस भी मिली है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई गई है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.