ग्वालियर। शहर में आर्किटेक्चर छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी सहेली के भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वही आरोपी ने पीड़िता को धमकाया है कि अगर वो शिकायत करती है तो उसका वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता ने जब माता-पिता को घटना के बारे में बताया तो उसके माता-पिता छात्रा को लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आर्किटेक्चर छात्रा के साथ दुष्कर्म सहेली के भाई से थी हुई जान-पहचान
बता दें कि शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली आर्किटेक्चर की छात्रा अपनी पढ़ाई के लिए अक्सर अपनी सहेली के यहां आना-जाना था. उसके भाई सुरेंद्र से भी छात्रा की पहचान हो गई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद सुरेंद्र उसे तंग करने लगा. उसकी निजी जिंदगी में दखलंदाजी शुरू कर दी. इस बात पर छात्रा ने सुरेंद्र से दूरी बना ली.
दुष्कर्म का वीडियो बनाकर डरा रहा था आरोपी
15 मई को छात्रा कहीं जा रही थी, तभी सुरेंद्र रास्ते में मिल गया और उससे कहा कि दोस्त से मिलकर आते हैं. वहां किसी परिचित के घर पर ले जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान सुरेन्द्र ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जैसे ही छात्रा सुरेंद्र के चुंगल से छूटकर भागी तो आरोपी ने रास्ते में रोककर धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
डरी-सहमी पीड़ित छात्रा कुछ दिनों तक चुप रही. लेकिन कल रात सुरेन्द्र की सारी हरकत छात्रा ने अपने माता-पिता को बताई. उसके माता-पिता उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत दर्ज कर आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.