ग्वालियर।जिले से 4 महीने पहले अचानक गायब हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग की मां के फ्रैंड को आगरा से गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.इस मामले में नाबालिग की मां को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
कई बार बनाया था अवैध संबंध:पुलिस की मानें तो महिला की गैर मौजूदगी में उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी ने कई बार संबंध बनाया था. जब नाबालिग ने इस बात को अपनी मां बताया तो मां ने उसका साथ देने के बजाय उसे चुप रहने की सलाह दी. नाबालिग ने परेशान होकर अपना घर छोड़ दिया. पुलिस को पिछले दिनों जब लड़की की बरामदगी हुई तब उसने पूरी घटना बाता दी. पुलिस ने इस मामले में लड़की की मां और उसके मित्र को आरोपी बनाया गया था. 2 दिन पहले मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच पता चला कि आरोपी फरार हो गया. जिसको आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है.