ग्वालियर। शहर में पेइंग गेस्ट बनकर सिटी सेंटर स्थित बिजली ठेकेदार के घर से 25 लाख रुपए की चोरी करने वाली एक युवती को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. यहां चोरी की वारदात को उसने अपनी एक सहेली के साथ मिलकर अंजाम दिया था. चोरी के पैसों से युवती बॉयफ्रेंड के साथ कार खरीदने पहुंची थी, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुई युवती से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि, मनोहर इंक्लेव के पास रहने वाले 61 वर्षीय अशोक माखीजा प्रॉपर्टी कारोबारी और बिजली विभाग के ठेकेदार हैं. दो दिन पहले उनके घर में 20 लाख रुपए नकद सहित 25 लाख रुपए की चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी थी.
600 रुपए में एक दिन के लिए रूम लिया
दरअसल, सोमवार रात करीब 8 बजे दो युवतियां उनके यहां रूम लेने पहुंची थीं. उन्होंने बताया था कि वह पंजाब के जालंधर से आई हुई हैं. अपना परिचय 29 वर्षीय बबीता और 30 वर्षीय गुलप्रीत कौर के रूप में बताया था. 600 रुपए में एक दिन के लिए रूम लिया था. दूसरे दिन वह अपना सामान समेटकर चली गईं. जब किरन अलमारी में कुछ सामान निकालने पहुंची, तो पता चला कि लॉकर से 20 लाख रुपए नकद सहित करीब 12 तोला सोना गायब है. मामले की तत्काल जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाज मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी.