ग्वालियर।अगर आप ग्वालियर व्यापार मेले घूमने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. दरअसल मेले में पुलिस ने एक युवक को चोरी के मोबाइल बेचते हुए रंगों हाथों गिरफ्तार किया है. व्यापार मेले में सस्ते दामों पर मोबाइल बेच रहे एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेले में आरोपी घूमने आ रहे सैलानियों को सस्ते दाम में बेच रहा था. चोर के पास से पुलिस ने कुल 9 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. दरअसल ग्वालियर के व्यापार मेले में एक युवक महंगे मोबाइलों को मेले में घूमने आ रहे सैलानियों को सस्ते दामों पर बेच रहा था.
जल्द हो सकती है ग्वालियर व्यापार मेला की तारीखों की घोषणा, सजने लगी दुकानें
घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया
जब किसी व्यक्ति की इस पर नजर पड़ी तो उसने तुरंत गोला का मंदिर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने टीम बनाकर मेले में इस युवक की घेराबंदी की और घेराबंदी कर उसे धर पकड़ लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम वसीम खान निवासी दुल्लपुर का रहने वाला बताया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो चोरी के मोबाइल उसके कब्जे से मिले. जब पुलिस ने चोर से और मोबाइल चोरियों के बारे में पूछताछ की तो उसने कई और मोबाइल चोरी करना कबूल किया.
वहीं सात मोबाइल चोरी के पुलिस ने उसके घर से बरामद किए. इस शातिर चोर के पास से पुलिस ने चोरी के 9 मोबाइल जब्त किए है. जिसकी कीमत 50 हजार के आसपास बताई जा रही है और इसके खिलाफ पहले भी चोरी का मामला थाने में दर्ज था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.