मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में नकली पिस्टल के साथ पुलिस ने 2 युवक पकड़े

ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस शहर के चौराहों पर लगातार चेकिंग कर रही है और आरोपी लोगों को अस्थाई जेल में बंद भी कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया था और इन युवकों के पास से नकली पिस्टल बरामद की थी.

Fake pistol
नकली पिस्टल

By

Published : May 4, 2021, 5:39 PM IST

ग्वालियर।शहर में मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो युवकों के पास से एक नकली पिस्टल बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता लगा है कि युवक शार्ट फिल्म बनाने के काम करते हैं और उसी के लिए वह नकली पिस्टल लेकर जा रहे थे.

नकली पिस्टल

पश्चिम बंगाल पहुंचे नड्डा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

  • ऐसे पकड़े गए युवक

दरअसल, ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस शहर के चौराहों पर लगातार चेकिंग कर रही है और आरोपी लोगों को अस्थाई जेल में बंद भी कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया था और इन युवकों के पास से नकली पिस्टल बरामद की थी. पकड़े गए लड़कों में एक नाबालिग है और दूसरे युवक ने अपना नाम कृष्णा किरार बताया है, दोनों युवक शहर के लक्ष्मीगंज में रहते हैं. नकली पिस्टल पकड़े जाने पर युवकों ने बताया कि यह पिस्टल नहीं गैस लाइटर है और वह उसे शार्ट फिल्म में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि पुलिस ने युवकों पर नकली पिस्टल को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन पुलिस ने दोनों पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details