ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने 16 साल की नाबालिग को ब्लैकमेल कर उसका रेप करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर गैंगरेप, वसूली की कोशिश और पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र लोधी और अर्जुन लोधी को गिरफ्तार किया है.
2017 से ब्लैकमेल करने का आरोप
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि "राजेन्द्र नाम के युवक ने 2017 में प्रेम जाल में फंसाया था. राजेन्द्र ने झांसा देकर रेप किया. इस दौरान अर्जुन नाम के युवक ने राजेन्द्र का साथ दिया था. राजेन्द्र के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद उसके दोस्त अर्जुन ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अर्जुन ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. "