मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 साल से फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ग्वालियर न्यूज

पुरानी रंजिश के चलते हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले एक साल से फरार थे. एसपी ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

Police arrested the accused
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2021, 8:00 AM IST

ग्वालियर। युवक की दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. तीनों आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की थी.पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि 16 जून 2020 को मुरार थाना क्षेत्र के रेवेन्यू कॉलोनी में गाड़ी की पंचर जुड़वा रहे राकेश गुर्जर की 4 लोगों ने घेरकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी वक्त पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया था. वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए बंदूक को भी जब्त कर लिया है.

आरोपियों पर था 10 हजार रुपए का इनाम

दअरसल ग्वालियर एसपी अमित सांघी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश उटीला थाना क्षेत्र के मुंडे बाबा की रोड पर देखा गया है. तभी एसपी ने मुरार, थाटीपुर और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. बता दें कि आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details