मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार, मवेशियों को चुराने वाले गिरोह के हैं सदस्य - Gizaura Police station Dabra

पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मवेशी चुराने और लोगों की हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

gwalior

By

Published : Jul 15, 2019, 3:34 PM IST

ग्वालियर। डबरा के गिजौर्रा थाना और सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मवेशियों को चुराता था. आरोपियों ने चोरी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी थी और उसके मवेशी चुरा ले गए थे. पुलिस ने हत्या से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से पूछताछ जारी है, ताकि और घटनाओं का खुलासा हो सके.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

डबरा के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर में एक युवक की हत्या कर भैंसें चोरी करके ले गए थे. वारदात भगेह गांव में हुई थी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भैंस को बेचने के बाद मिले पैसे, मोबाइल, लोडिंग वाहन और बाइक बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. एसडीओपी उमेश सिंह तोमर ने बताया कि चौकीदार देवी लाल की हत्या और हरिपुर गांव के राम सिंह बघेल की हत्या को अंजाम देने की बात आरोपियों ने स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details