मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने महिला आरक्षक को कोर्ट में किया पेश , जानें क्या है वजह

अपने ही विभाग की महिला आरक्षक को पुलिस ने हाई कोर्ट में पेश किया, पति ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाकर ससुरालियों पर पत्नी को अवैध रूप से बंदी बनाकर रखने का आरोप लगाया था.

हाई कोर्ट खंड पीठ , ग्वालियर

By

Published : Aug 27, 2019, 5:37 PM IST

ग्वालियर। शिवपुरी पुलिस ने अपने ही विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक को एक मामले में हाई कोर्ट में पेश किया है. महिला के पति ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी, जिसमें उसने कहा था कि उसके ससुराली अवैध रूप से उसकी पत्नी को अपने कब्जे में रखे हुए हैं, जबकि वे दोनों शादी कर चुके हैं.

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर कोर्ट ने दिए थे आदेश

ग्वालियर निवासी रॉबिन सक्सेना ने शिवपुरी निवासी महिला आरक्षक से 15 अप्रैल 2019 को प्रेम विवाह किया था, उसका कहना था कि वह अपनी पत्नी को साथ में नहीं रख पा रहा है क्योंकि ससुराली उसकी पत्नी को पति के साथ भेजने तैयार नहीं हैं, युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. कोर्ट ने शिवपुरी पुलिस को पिछले दिनों निर्देशित किया था कि वह महिला सिपाही को हर हाल में मंगलवार तक कोर्ट में पेश करें.

कोर्ट के आदेश पर शिवपुरी पुलिस ने अपने विभाग की महिला आरक्षक को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने कहा कि हैवियस कॉर्पस में कार्पस के आने के बाद अब वह शादीशुदा जोड़े के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, वहीं युवती ने कोर्ट को बताया कि वह शिवपुरी में अपने सरकारी आवास में रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details