मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांड के बाद रोल में प्रशासन, ग्वालियर में ताबड़तोड़ कार्रवाई - ग्वालियर में ताबड़तोड़ कार्रवाईयां

मुरैना में जहरीली शराब पीने के से 14 लोगों की मौत के बाद ग्वालियर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की है.

Police and Excise Department took actions against illegal liquor in Gwalior
अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईयां

By

Published : Jan 12, 2021, 10:12 PM IST

ग्वालियर।मुरैना में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत के बाद एक बार फिर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के अड्डों को खोजना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जिले के पनिहार और नयागांव क्षेत्र में दो अड्डों पर कार्रवाई की गई और वहां से अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. लेकिन इस सिलसिले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईयां

सबसे पहले पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची, यहां उन्होंने विभिन्न ट्रांसपोर्ट और फ्रेट कैरियर पर तलाशी ली. सूचना थी कि ट्रांसपोर्ट के जरिए भी ओपी यानी ओवरप्रूफ यहां लाई जाती है. लेकिन ट्रांसपोर्ट पर ओवरप्रूफ नहीं मिली. इसके बाद पुलिस टीम नया गांव पहुंची जहां पर नाले के किनारे कच्ची शराब तैयार की जा रही थी, यहां गुड़ लाहन और बनी हुई शराब जब्त की गई है.

शराब

आबकारी विभाग के मुताबिक मौके से दो अड्डों पर छह लाख का माल मशरुका बरामद किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक कंजर समुदाय के लोग गांव से बाहर एकांत में कच्ची शराब तैयार करते हैं और पुलिस की गाड़ियों को देखते ही भाग निकलते हैं. उनकी खोजबीन की जा रही है,लेकिन नामजद किसी को नहीं किया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details