मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस से नहीं बच पायेंगे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, अब ब्रीथ एनालाइजर से होगी जांच - breath analyzer

अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, अब ग्वालियर पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर करेगी जांच, जांच करने के साथ आपकी तस्वीर भी खींच लेगा ब्रीथ एनालाइजर

पुलिस से नहीं बच पायेंगे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले

By

Published : Aug 7, 2019, 5:49 AM IST




ग्वालियर। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने आधुनिक तकनीक से लैस ब्रीथ एनालाइजर मंगवाए हैं. अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस से बच नहीं पायेंगे.

पुलिस से नहीं बच पायेंगे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, अब ब्रीथ एनालाइजर से होगी जांच

ग्वालियर में सभी थानों और ट्रैफिक पुलिस को ब्रीथ एनालाइजर दिया जाएगा, एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इसका डेमो भी दिया गया. इस इक्यूपमेंट से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर काफी हद तक लगाम लगेगा.

एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय ने बताया कि अब कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो ना सिर्फ ये पता लगाया जा सकेगा कि उसने कितनी शराब पी है बल्कि उसकी तस्वीर भी ब्रीथ एनालाइजर में आ जाएगी, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details