ग्वालियर। प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की आहट के साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में अवैध हथियारों के साथ-साथ शराब, स्मैक, गांजे की तस्करी बढ़ने लगी है. जानकारी के मुताबिक बीते 30 दिन में सिर्फ ग्वालियर शहर से ही अवैध 34 पिस्टल, 21 मैगजीन और 15 कट्टे के साथ 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यही हाल अंचल के दूसरे जिलों का भी है. हाल ही में मुरैना और दतिया के बड़ौनी में भी काफी मात्रा में हथियार पकड़े गए थे. ऐसे में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जिले के बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर कुछ ही दिनों में उपचुनाव होने हैं. इन 27 सीटों में सबसे ज्यादा यानि की 16 सीटें ग्वालियर-चंबल अंचल की हैं, इसीलिए सभी दलों की यहां की सीटों पर नजर है. इन्हीं उपचुनाव के चलते नशा और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं.
हाल ही में ग्वालियर पुलिस ने बीते 30 दिनों में अवैध 32 बोर की 34 पिस्टल, 21 पिस्टल की मैगजीन, 15 कट्टे और 125 कारतूस जिसमें से 43 राउंड 9 एमएम पिस्टल के हैं. यह सिर्फ 10 बदमाशों के पास से पुलिस ने जब्त किए हैं.
जानकारी के मुताबिक साल 2019 में पुलिस ने 200 बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ 219 अवैध हथियार और 412 कारतूस जब्त किए थे. हाल ही में पकड़ी गईं 34 पिस्टलों की गुणवत्ता देखकर खुद ग्वालियर SP भी दंग रह गए हैं.