ग्वालियर।कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन शिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ग्वालियर देहात के जंगलों में नीलगाय और हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारियों को वन विभाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नीलगाय का शव और एक जिंदा हिरण भी बरामद हुआ है. हिरण को शहर के चिड़ियाघर में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के तीन साथी मौके से फरार हो गया है. वहीं इनका मास्टर अभी पकड़ से दूर है.
दरअसल ग्वालियर शहर के देहात बेला की बावड़ी स्थित वन विभाग की पुलिस चौकी पर पदस्थ चौकी प्रभारी शिवचंद सिंह तोमर को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि पनिहार के जंगलों में पांच युवक जानवरों का शिकार कर रहे हैं इस सूचना पर जब प्रभारी अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचे तो पांचों युवक शिकार करते हुए नजर आए, जैसे ही पांचों शिकारियों को पकड़ने का प्रयास किया तो दो शिकारी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए और बांकी तीन शिकारी युवक वहां से भाग निकले.