मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Visit Gwalior: 2 अक्टूबर को MP दौरे पर प्रधानमंत्री, मंच पर दिखेगा ग्वालियर का खूबसूरत किला, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - 2 अक्टूबर को पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर एमपी के ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम ग्वालियर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही 17 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

PM Modi Visit Gwalior
पीएम मोदी का एमपी दौरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 4:39 AM IST

पीएम के दौरे की प्रशासन ने की तैयारियां

ग्वालियर। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा लगातार जारी है. 2 अक्टूबर यानि की गांधी जयंती पर एक बार फिर पीएम मोदी एमपी को सौगात देने ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर ग्वालियर व्यापार मेले के ग्राउंड में जनसभा के लिए पांच डोम तैयार हो गए हैं. चंबल में पीएम मोदी को लेकर खास तरह का मंच सजाया गया है. मंच को ग्वालियर किले की तर्ज पर सजाया गया है. जहां से ग्वालियर का खूबसूरत किला नजर आएगा. जिसमें 29 एलईडी लगाकर डोम के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव कार्यक्रम दिखाया जायेगा. डोम में 36 ब्लॉक अंदर बनाए गए. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में 4 हजार से अधिक जवान मैदान पर रहेंगे. प्रधानमंत्री 17 हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे.

5 वॉटर प्रूफ डोम बनाए गए: दरअसल, ग्वालियर पुलिस और जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अक्टूबर के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है. बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ डोम लगाए गए हैं. राजस्थान सहित मध्य प्रदेश में लगे डोम ग्वालियर पहुंच गए थे. सभा में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर पांच डोम तैयार किए गए हैं. इस डोम के अंदर 29 एलईडी टीवी लगाकर लाइव कार्यक्रम दिखाया जायेगा. डोम के अंदर 36 ब्लॉक बनाए गए हैंय जिसमें अलग-अलग बैठक व्यवस्था बनाई गई है. ब्लॉक क्रमांक चार में वीआइपी बैठेंगे. ब्लॉक तीन में पत्रकारों के लिए जगह रहेगी. जबकि शेष ब्लॉक आम जनता के लिए रहेगा.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती:प्रधानमंत्री के आने के दो घंटे पहले लोगों को सभास्थल आने दिया जाएगा. मेला मैदान पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आएगी. इसके लिए जिला पुलिस बल, रिजर्व बल के साथ ही बाहर से अतिरिक्त बल बुलाया गया है. सागर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षु पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं. इस तरह 4 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के पास पोतनीस मैदान तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे. इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सड़क को पूरी तरह ब्लॉक रखा जाएगा. इसी तरह 2 अक्टूबर को मेला मैदान की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ रेसकोर्स रोड से ही आवाजाही हो सकेगी.

350 सीसीटीवी और 15 वीडियो कैमरे लगे: एयरपोर्ट से मेला मैदान तक पुलिस क्लॉक और एंटी क्लॉक वाइज पेट्रोलिंग करती रहेगी. मेला मैदान हाई सिक्योरिटी जोन होगा. यहां कार्यक्रम में आने वाले ग्वालियर-चंबल के हितग्राहियों व आम लोगों को प्रधानमंत्री के आगमन से दो घंटे पहले ही ले आया जाएगा. प्रधानमंत्री के मंच के पास डी बनाकर उसे एसपीजी अपनी सुरक्षा में लेगी. कार्यक्रम स्थल पर 350 सीसीटीवी कैमरे होंगे और 15 वीडियो कैमरे लगे होंगे. रविवार को फाइनल रिहर्सल पुलिस द्वारा करने के बाद पूरा मेला ग्राउंड एसपीजी को सौंप दिया गया. इसके बाद एसपीजी टीम मेला ग्राउंड के मैदान की सुरक्षा व्यवस्था को देखेगी.

PM मोदी का वन टू वन कार्यक्रम:आपको बता दें पीएम मोदी दोपहर 3 बजे वायुसेना के विमानतल पर पहुंचेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भाऊ साहब पोतनीस मैदान में बनाए गए हैलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 3.30 बजे मेला मैदान पहुंचकर भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वायुसेना के विमानतल पहुंचकर शाम लगभग 5.25 बजे वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे.

इन कार्यों का होगा डिजिटल लोकार्पण एवं भूमिपूजन: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1355 आवासों सहित अन्य इकाईयों का लोकार्पण. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 381.70 करोड़ की लागत की घाटीगांव भितरवार समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन होगा. इस योजना से इन दोनों विकासखंडों के 186 ग्रामों की 2 लाख 82 हजार आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा. साथ ही लगभग 59 करोड़ रुपए लागत की समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी होगा. इससे 28 ग्रामों की 40 हजार से अधिक आबादी की पेयजल की समस्या का स्थायी निदान होगा.

यहां पढ़ें...

क्रिटिकल हेल्थ केयर के साथ कई कार्यों का लोकार्पण: ग्वालियर मेडीकल कॉलेज में लगभग 16 करोड़ 64 लाख की लागत से बनने जा रहे 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक सहित प्रदेश के 9 शहरों में कुल 152 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 9 क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमिपूजन, ग्वालियर में लगभग 102 करोड़ की लागत से नवनिर्मित देश का पहला दिव्यांग खेल स्टेडियम (अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण भी होगा. घिरोंगी मालनपुर में 153 करोड़ रुपए लागत और 60 टीएमपीटीए क्षमता का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, इसके अलावा लगभग 135 करोड़ रूपए की लागत के राष्ट्रीय राजमार्ग की 6 परियोजनाओं (कुल लम्बाई 145 किलोमीटर), मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) इंदौर, आईआईटी इंदौर छात्रावास, पीओडी (हैवी एण्ड सॉफिस्टिकेटेड लैब कॉम्प्लेक्स) सहित अन्य भवनों का निर्माण, फोर लेन राघवगढ़ से ननासा, इंदौर-हरदा सेक्शन, बकनेर घाट, दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे (452.520 से 696.920 किलोमीटर तक), रतलाम टर्मिनल पर दूसरी स्पर सहित टीडब्ल्यू गेन्ट्री की सुविधाएं, नेशनल हाईवे 752बी पर स्थित खिलचीपुर बायपास का टू एल प्लस पीएस कार्य, नेशनल हाईवे 752-सी जीरापुर पछोर रोड पर टू एल व पीएस कार्य एवं नेशनल हाईवे 752-सी पर ही आस्था बाइपास का टूएल प्लस पी एस कार्य शामिल है.

मंच पर सीएम सहित ये मंत्री रहेंगे मौजूद: मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेन्द्र शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details